---Advertisement---

शिक्षा के क्षेत्र में समर्पण का पर्याय बनीं शिक्षिका विनिता सिंह

Follow Us

सूरजपुर ।। शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षक सम्मान में राज्यपाल पुरस्कार से प्राप्त शिक्षिका विनिता सिंह अपने सेवा भावना के कारण इन दिनों चर्चा में हैं।

दरअसल शा. प्रा. शाला चट्टीडांड में प्रधान पाठक के रूप पदस्थ रहे विनिता सिंह को राज्यपाल पुरस्कार मिलने की खुशी में चट्टीडांड स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जैसे ही विनिता सिंह का आगमन हुआ वैसे ही उनका स्वागत विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत गीत का गायन कर किया गया। तत्पश्चात शिक्षक पालक प्रबंधन समिति, प्रधान पाठक गौतम शर्मा सहित उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं द्वारा विनिता सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर राजभवन की तस्वीर के साथ शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान आत्मीय स्वागत से आह्लादित होकर अपने उद्बोधन के दौरान विनिता सिंह भावुक होते कहा कि मेरी सफलता का असल हकदार चट्टीडांड विद्यालय ही है जहां मेरी सेवा भावना को देखते हुए राज्य शासन ने मुझे राज्यपाल पुरस्कार हेतु चयन किया यह मेरे लिए गर्व की बात है।

गौरतलब है कि राज्यपाल पुरस्कार से प्राप्त 21 हजार की राशि को विनीता सिंह ने चट्टीडांड विद्यालय के विकास हेतु दान कर समर्पण का उत्कृष्ठ मिसाल पेश किया है।

उन्होंने इस राशि को विद्यालय के प्रधान पाठक गौतम शर्मा को सप्रेम भेंट कर दिया।

IMG 20240927 104107

विनिता सिंह के इस सराहनीय समर्पण से संकुल के समस्त शिक्षकों , पालक एवं छात्र छात्राओं सहित जिले के शिक्षा जगत में खूब चर्चा हो रही है।

इस अवसर पर संकुल केन्द्र जयनगर अजाक शाला की प्राचार्या श्रीमती कलिस्ता अक्खड़ ने कहा कि शिक्षिका विनिता सिंह के कार्य और उपलब्धि से हम सभी को प्रेरणा मिलती है। शिक्षा जगत से जुड़े सभी लोगों को अपना शत – प्रतिशत देकर एक बेहतर समाज के साथ – साथ विकसित राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करना होगा।

इस अवसर पर पूर्व मा.शाला रूनियाडीह के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी, पूर्व मा. शाला जयनगर के प्रधान पाठक हर्ष नारायण शर्मा, संकुल समन्वयक सहदेव राम रवि, सुशील ठाकुर, जितेन्द्र साहू, प्रधान पाठक श्रीमती जयंती भगत, अनुज राजवाड़े, श्रीमती नीलम राजवाड़े, कु.शशि लता सिंह , कु. गरिमा श्रीवास, श्रीमती कंचन गुप्ता, लोकेश कुमार साहू, श्रीमती श्वेता चंद्रवंशी , पुष्कर साहू, गोविन्द नारायण चंद्रा एवं प्रकाश सिंह सहित सैकड़ों स्कूली बच्चे और पालकगण उपस्थित रहे।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment