सूरजपुर ।। 30 सितंबर 2024 ।। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी नगरपालिकाओं तथा त्रिस्तरीय पचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 संपन्न कराये जाने हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली/पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया जाना है. निर्वाचक नामावली शुद्ध एवं त्रुटि रहित बने इसके लिए नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली को तैयार करने एवं मतदान प्रक्रिया को सरलता से संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार अभियान योजना बनाई गई है।
उक्त निर्देशों का पालन करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान ’’जागव बोटर जाबो’’ कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावली का प्रचार-प्रसार सार्वजनिक स्थानों पर किये जाने के लिए जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदनी साहू को नोडल अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री प्रभाकर शुक्ला, श्री सुशील कुमार तिवारी, श्री राजेश कुशवाहा, श्री शशांक दुबे, श्रीमती युफ्रिसिया एक्का तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद सिंह, श्री संजय कुमार राय, श्री संजय कुर्रे, डॉ. नृपेन्द्र सिंह, श्री राधेश्याम मिर्झा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।