माओवाद उन्मूलन अभियान में बीजापुर पुलिस को एक और सफलता: 07 सक्रिय माओवादी गिरफ्तार
माओवादी विरोधी अभियान के अंतर्गत बीजापुर के थाना नेलसनार की पुलिस पार्टी द्वारा एरिया डॉमिनेशन के दौरान बांगापाल डोंगरीपारा के जंगल से 5 माओवादियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वायर, पेंसिल सेल, माओवादी बैनर, पाम्पलेट बरामद किए गए।
इसी तारतम्य में थाना मिरतुर की पुलिस पार्टी द्वारा चेरली विजगुफा के जंगल से 2 माओवादियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक, पेंसिल सेल, वायर बरामद किया गया।