---Advertisement---

अचानक आंधी तूफान के कारण उखड़े पेड़, उखड़े सीट उड़े तेंदूपत्ते , ग्रामीणों ने देवालय के जल्द मरम्मत का दिया सुझाव ।

Follow Us

संवाददाता -प्रवीण कुमार साहू

IMG 20240511 193848

सुरजपुर । दिन शनिवार दोपहर 3 बजे प्राकृतिक रूप से भयंकर हवा चलने के कारण तेज आंधी तूफान सहित हल्के जल की वर्षा हुई तेज आंधी तूफान के कारण सुंदरपुर में तेदुपत्ता संग्रहण के लिए लोगो ने पत्तो को सुखाया था लेकिन अचानक चले आंधी तूफान के कारण हवा में उड़ गया जिससे संग्राहकों को नुकसान का सामना करना पड़ा वही ग्राम पंचायत भवराही के अब्दुल हकीम के घर के सामने स्थित नीम का पेड़ तेज आंधी तूफान के कारण उठे चक्रवाद से उखड़ गया और हकीम साहब के घर पर गिर गया जिससे उनका घर के सामने का पिलर गिर गया कार भी हल्की डेमेज हो गई है अनेक प्रकार के छानी के घर सीट के घर उजड़ गए है साथ ही ग्राम पंचायत बांसापारा के देवालय में सेड निर्माण कार्य किया गया था जो आंधी तूफान के कारण उजड़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि देवालय का मरम्मत शासन व प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द कराया जाए ताकी भगवान के रामायण भजन धार्मिक अनुष्ठान व भक्ति जागरण का कार्यक्रम आयोजित होता रहे एवम देवालय स्थल गांव के आस्था का विशेष केंद्र है वही भगवान श्री गणेश की प्रतिमा भी बैठाई जाती है। उसकी भी पूरी सीटें उड़ गई है ग्रामीणों का कहना है कि देवालय स्थल का जल्द से जल्द सुधार का कार्य कराया जाए।

IMG 20240511 193748

Leave a Comment