सूरजपुर । गांधी जयंती पर पंडित रविशंकर त्रिपाठी शासकीय महाविद्यालय भैयाथान के प्राचार्य श्री रंजीत कुमार सातपुते सर के मार्गदर्शन में NSS ईकाई द्वारा कार्यक्रम अधिकारी श्री चोल साय चेरवा के नेतृत्व में महाविद्यालय के सभा कक्ष में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे 100 स्वयं सेवक सामिल हुए।
कार्यक्रम पश्चात NSS ईकाई के द्वारा स्वच्छता ही सेवा है 2024 के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा कार्यक्रम जो दिनाँक 17/09/2024 से 02/10/2024 तक आयोजित होनी है, जिसकी समाप्ति माँ कुदरगढी धाम में साफ सफाई कर समाज मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान का मिसाल कायम किये है।
NSS ईकाई द्वारा मेगा इवेंट कार्यक्रम कुदरगढ़ (मां बम्लेश्वरी धाम) में चलाया गया NSS कैडेट्स द्वारा पुरे धाम में प्लास्टिक के पन्नी को एकत्रित कर ,जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
ईकाई के कैडेट्स द्वारा रोड में भरे मिट्टी को भी सफाई किया गया।
यह कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय ओडगी तत्वाधान में किया गया।
NSS इकाई के अधिकारी ने कहा कि स्वच्छता के लिए हमारी प्रयास निरन्तर जारी रहेगा।
शिव शक्ति सेवा व कल्याण समिति के सचिव विकाश कुमार गुप्ता ने NSS इकाई के अधिकारी चोल साय से ग्राम दर्रीपारा को गोद लेने का आग्रह किये
हमारी टीम द्वारा ग्राम पंचायत दर्रीपारा को गोद लेने का निर्णय लिया गया ग्राम पंचायत दर्रीपारा में समय समय पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा इस हेतु शिव शक्ति सेवा समिति के सचिव विकास कुमार गुप्ता ने NSS अधिकारी से अपनी बात रखी और उन्होंने कहा कि आपकी पहल विश्वसनीय है आपको इसके लिए निरंतर प्रयास करते रहने की जरूरत है जिसके लिए हमारी टीम से जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी हमारी टीम पूरी सहयोग करेगी साथ ही इसकी शुरुआत आपको ग्राम पंचायत दर्रीपारा से करने का आग्रह किये जिसकी सहमति से चोल साय ने अपनी टीम के साथ बीच बीच मे दर्रीपारा गांव में स्वच्छता अभियान चलाने को कहा।