सूरजपुर, 04 अक्टूबर 2024 स्थानीय बाजार केतका में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में श्री राजपाल सिंह, उप सरपंच केतका, श्री दिलावर खान पंच एवं मोहन सिंह पंच के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर धनवंतरी के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
शिविर में मुख्य रूप से वात रोग, उदार रोग, अर्श, शिरो रोग, हृदय रोग, मधुमेह, इत्यादि बीमारियों का निःशुल्क उपचार एवं दवा वितरण विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा किया गया साथ ही शिविर में पैथोलॉजी ,शुगर ,बीपी जांच किया गया। शिविर में कुल मरीजों की संख्या 315 एवं शुगर व बीपी के 107 मरीजो को दवा वितरण किया गया साथ ही बीमारी के अनुसार मरीजो को योग एवं प्राणायाम करने की सलाह दी गई शिविर में चिकित्सा डॉक्टर कुलदीप द्विवेदी , डॉक्टर दिवाकर सिंह डॉक्टर ,प्रेम प्रकाश खालको ,श्री भूपेंद्र सिंह ल.टी ., दाऊराम कंवर फार्मासिस्ट , श्री गौरी शंकर नेताम फार्मासिस्ट श्रीधंन साय और श्री राम औषधालय सहायक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।