सूरजपुर, 04 अक्टूबर 2024 छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आवास मेले का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत सूरजपुर अंतर्गत 2 अक्टूबर से ही आवास चौपाल के माध्यम से हितग्राहियों के उन्मुखीकरण सह योजना के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है।
इसी संदर्भ में आज जनपद स्तरीय आवास मेले का आयोजन ग्राम पंचायत कंदरई में किया गया। जिसमें हितग्राहियों को योजना की जानकारी देने के साथ साथ वित्तीय वर्ष 2022-23 के निर्मित आवासों का गृह प्रवेश कराया गया, नए लक्ष्य 2024-25 के हितग्राहियों के आवास निर्माण शुरू करने करने के साथ भूमिपूजन का कार्य किया गया, अल्प अवधि में आवास पूर्ण करने वाले हितग्राही को पूर्णता प्रमाण पत्र वितरित किए गए इत्यादि। हितग्राहियों को समझाया गया कि आपको जो राशि प्राप्त हुई है वो आवास निर्माण के लिए है और आपका है। किसी के बहकावे में आकर किसी को राशि देने और अन्य कार्यों में खर्च करने से बचे।
कार्यक्रम से सभी ग्राम पंचायतों के सचिव, सरपंच, जनप्रतिनिधित तथा आवास समन्वयक श्री सुजीत पांडे, तकनीकी सहायक श्री आशीष यादव व बड़ी संख्या में आवास के हितग्राही और ग्रामीणजन उपस्थित रहें।