---Advertisement---

छिंदिया में विधायक द्वारा आवास चौपाल का किया गया निरीक्षण

Follow Us

ग्राम पंचायत छिंदिया में विधायक द्वारा आवास चौपाल का किया गया निरीक्षण एवं आवास बनाने हेतु हितग्राहियों को किया गया उत्साहित

सूरजपुर, 04 अक्टूबर 2024 कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार व मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में विकासखंड रामानुजनगर के समस्त ग्राम पंचायत में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत छिंदिया में विधायक श्री भूलन सिंह मरावी के द्वारा आवास चौपाल का निरीक्षण किया गया एवं हितग्राहियों को आवास बनाने हेतु उत्साहित किया गया एवं उनके द्वारा हितग्राहियों को जल्द आवास आवास बनाने के लिए बोला गया एवं मकरबंधा में 03 गणेशपुर में 03 लवजी में 02 पतरापाली में 03 हितग्राहियों को आवास को समय सीमा में आवास निर्माण करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया जिसे हितग्राहियों में खुशियों की लहर है अंगामी दिनो में लाभान्वित होने वाले आवास हितग्राही जिसमें उनका नाम स्थाई प्रतिशत सूची में पात्र हितग्राहियों 1152 एवं आवास प्लस 230 परिवारों को आवास का लाभ दिया गया है साथ ही वित्तीय वर्ष 2016 से 2023 तक अपूर्ण आवास 282 आवास के हितग्राहियो के द्वारा राशि लेने के पश्चात आवास पूर्ण नहीं किया है उनको बताया गया कि अगर आपके द्वारा आवास नहीं बनाते हैं।

हितग्राहियों के नाम पर स्वीकृत आवास को निरस्त करते हुए वसूली के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में मामला भेजा जाएगा और आगामी किसी की राशि जारी नहीं किया जाएगा सभी सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का जानकारी एवं लाभ दिया जायेगा एवं समझाया गया कि आपके द्वारा आवास का कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण करें ।

Leave a Comment