सूरजपुर शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सूरजपुर (छ.ग.) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा व कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सलीम किस्पोट्टा के नेतृत्व में गांधी जयंती एवं “स्वच्छता ही सेवा” के तहत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता दिवस का समापन समारोह मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एच एन दुबे एवं रासेयो जिला संगठन श्री सी बी मिश्रा द्वारा महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद,एवं लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर पुष्प अर्जित कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सलीम किस्पोट्टा ने “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा की गई स्वच्छता, रैली,साफ सफाई, निबंध, भाषण रंगोली ,पोस्टर व बाजार में की गई साफ सफाई की जानकारी दी, तत्पश्चात प्राचार्य द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को महात्मा गांधी द्वारा बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम भी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए। तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर के कैंटीन की साफ सफाई कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक श्री अनिल चक्रधारी, श्री रोहित सेठ,श्री हेमेंद्र सेन,श्री दिव्याआदित्य सिन्हा एवं प्रधानाध्यापक के साथ साथ भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।