---Advertisement---

परशुरामपुर बीएलओ ने मतदाता सूची में किया छेड़छाड़ ग्रामीणों ने की कलेक्टर में शिकायत

Follow Us

सूरजपुर, 05- 10- 2024 परशुरामपुर के सभी वार्डों के मतदाता सर्वे सूची जो बनाई गई है प्रायः उसमें त्रुटि पाई गई है। वर्तमान में जो लोग जहाँ रहते हैं जिस पारा में उनका निवास घर मकान है उसी वार्ड में उनका मतदाता सूची में नाम होना चाहिए।

परशुरामपुर पंचायत के कुछ पंचों के द्वारा मनचाहा मतदाता सूची तैयार किया गया है जिसमें वार्ड न-4 में रहने वालों का नाम 3 नम्बर में 19 नम्बर वालों को 4 नम्बर में 1 नम्बर में रहने वालों का नाम 3 नम्बर में और 2 नम्बर वालों को 1 नम्बर में अपने मनचाहा तरीके से बी.एल.ओ. से सांठ-गांठ कर तैयार किया गया है।

IMG 20241005 175210

जिससे सभी ग्रामवासीयों में आक्रोश बना हुआ हैं। लोगों का कहना है कि वह जिस वार्ड में रहते हैं जहाँ उनका घर है उसी वार्ड में उनका नाम होना चाहिए। जो जहां रहता है जहां जिसका घर है उसे उसी वार्ड में रखा जाये। गलत तरीके से पंचों और बी.एल.ओ. के द्वारा मनचाहा तरीके से लोगों की सूची तैयार की गई है। जिसमें सभी ग्रामीण इसकी आलोचना कर रहे हैं।

शासन प्रसासन और निर्वाचन आयोग से निवेदन है कि ग्राम पंचायत परशुरामपुर के सभी वार्डो की सूची नये सिरे से की जाये जिसमें जो जहां रहता है उसे उसी वार्ड में रखा जाए।

इस मामले को लेकर ग्रामीणजनों ने इसकी शिकायत सूरजपुर कलेक्टर से भी की है।

Leave a Comment