चट्टीडांड प्राथमिक शाला के विकास हेतु व्याख्याता समाजसेवी ने बढ़ाया हाथ
दान महोत्सव के अवसर पर 35 बच्चों को बांटा गया जूता और मोजा
सूरजपुर, ग्राम पंचायत जयनगर क्षेत्र अन्तर्गत चट्टीडांड के प्राथमिक शाला में स्कूली बच्चों को चरण पादुका वितरण किया गया l
प्रधान पाठक गौतम शर्मा की पहल पर समाजसेवी एवं व्याख्याता पिंकू शर्मा ने विद्यालय में पढ़ने वाले सभी 35 बच्चों को जूता – मोजा उपलब्ध कराया l जूता – मोजा मिलते ही सभी बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई l
गौरतलब है कि जिले के शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों के अनेकों प्राथमिक विद्यालय में कई बच्चे या तो चप्पल पहनकर विद्यालय जाते हैं या फिर नंगे पांव l ऐसे में बच्चों को बीमारियों के साथ साथ, चोट लगने और इंसेक्ट बाइट का खतरा प्रायः बना रहता है l वजह आखिर जो भी हो स्कूल जाने वाले सभी नौनिहालों की पढ़ाई के साथ साथ सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है ? यह एक बड़ा सवाल है l इसी बीच सूरजपुर निवासी पेशे से व्याख्याता और समाजसेवी पिंकू शर्मा ने हर साल दो स्कूलों के बच्चों को मदद करने का बीड़ा उठाया है जो अपने आप में सराहनीय है l इसी संकल्प के आगे बढ़ते हुए उन्होंने चट्टीडांड और सरस्वतीपुर के प्रथमिक शाला का चयन किया है l इसी तारतम्य में ” दान महोत्सव ” के अवसर पर चट्टीडांड के प्राथमिक शाला पहुंचकर उन्होंने सभी बच्चों को अपने हाथों से जूता और मोजा पहनाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं l
विदित हो कि प्रथमिक शाला चट्टीडांड, संकुल केन्द्र जयनगर शा.(आ.जा.क.) उ. मा. वि. के अन्तर्गत आता है l चट्टीडांड प्रथमिक शाला गत माह तब सुर्खियों में आया जब यहां की एक पूर्व शिक्षिका को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था l
समाजसेवी एवं व्याख्याता पिंकू शर्मा के इस पुनीत कार्य से अभिभावकों के साथ साथ ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है l इस अवसर पर पालक शिक्षक समिति के अध्यक्ष श्रीमती चंद्रलेखा , शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बंटेश्वर सारथी एवं शिक्षक गोविन्द नारायण चन्द्रा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे l