जगह- जगह पर नगर वासियों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
सूरजपुर, 07- 10- 2024 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शारदीय नवरात्र के अवसर पर विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन का कार्यक्रम किया l विकासखंड बिश्रामपुर के सैंकड़ों स्वयंसेवकों ने पथ संचलन कर लोगों को समाजिक समरसता का सन्देश दिया l यह पथ संचलन जयनगर रेलवे स्टेशन स्थित शिव मंदिर से प्रारम्भ होकर शनि मंदिर बिश्रामपुर तक किया गया l स्वयंसेवकों का एक समान गणवेश में दंड के साथ अनुशासित ढंग से कदम से कदम मिलाकर चलना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा l गौरतलब है कि पथ संचलन के दौरान जयनगर से लेकर बिश्रामपुर नगर तक जगह – जगह पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का अभिनंदन किया l
पथ संचलन के बाद स्वयंसेवकों का बौद्घिक कार्यक्रम हुआ जिसमें प्रान्त सेवा प्रमुख तुलसीदास मानिकपुरी ने पंच परिवर्तन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जो स्वयंसेवक समाज में सकारात्मक परिर्वतन लाना चाहते हैं उन्हें पंच परिवर्तन के सभी पांच बिंदुओं को लेकर लोगों को जागरूक करना होगा l पंच परिवर्तन के सभी पांच बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि समाज को सकारात्मक रूप से सही दिशा देने के लिए कुटुम्ब प्रबोधन, समाजिक समरसता ,पर्यावरण, स्वदेशी भावना सहित नागरिक कर्तव्य के मूल्यों पर विचार करना आवश्यक है जिससे कि एक सुन्दर और स्वस्थ समाज के साथ साथ मजबूत राष्ट्र निर्माण के सपने को पूरा किया जा सके l
इस अवसर पर संघ के प्रांत सम्पर्क टोली सदस्य संजय भारत, कोरिया जिले के विभाग कार्यवाह अमरदीप देवांगन, सह जिला संचालक सत्यम गर्ग, सह जिला कार्यवाह विजय शर्मा, जिला व्यवस्था प्रमुख विकास जी, खण्ड कार्यवाह विष्णु अग्रवाल, बिश्रामपुर खण्ड सह कार्यवाह देवशरण सिंह, दीपेन्द्र सिंह चौहान, पुरन यादव, रितेश जायसवाल, राजकिशोर चौधरी, शशि नान्हू, अजय गोयल, सूरज सेट्टी, शांतनु सिंह, स्वामी कुमार, अंकित सिंह,विनोद शाह , राजेश पाठक ,श्रीमती ज्योति सिंह , श्रीमती रुचि चौधरी, मोहिनी झा सहित एवं श्रीमती श्यामा पांडे सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे l