---Advertisement---

विद्युत कनेक्शन के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल  

Follow Us

संवाददाता – प्रवीण कुमार साहू

 

विश्रामपुर।। 16- 05- 2024 ।। नगर पंचायत बिश्रामपुर के वार्ड नंबर 12 , 13 , 14 एवं 15 सहित नगर के झुग्गी – झोपड़ी वासियों की बिजली को लेकर टेंशन अब खत्म होने वाली है ।
बता दें कि पिछले दो दशक से नगर के झुग्गी – झोपड़ी वासी अपने घरों में विद्युत कनेक्शन को लेकर मांग करते आ रहे हैं लेकिन नगर पंचायत और SECL के बीच सामंजस्य न बन पाने के कारण आज पर्यंत झुग्गी झोपड़ी वासियों को विद्युत कनेक्शन नहीं मिल सका। गौरतलब है कि 2003 में नगर पंचायत के कुछ सक्रिय जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत कनेक्शन हेतु पहल किया गया था , उस दौरान CSEB ने बिश्रामपुर – भटगांव रोड में बिजली का खंभा भी गाड़ दिया था लेकिन राजनैतिक दांवपेंच के कारण यह काम अधूरा पड़ गया । सूत्रों की माने तो CSEB विद्युत कनेक्शन देने के लिए तो तैयार है लेकिन कुछ तथाकथित जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने निजी राजनैतिक लाभ के लिए अलग दलील दिया जा रहा है जबकि नगर पंचायत कुछ अलग दलील दे रहा है । ऐसे में क्षेत्र के इंजी. विनय सिंह , दिपेंद्र सिंह चौहान , सुबोध सिंह, राजेन्द्र पासवान ( मीडिया), धर्मेंद्र कुमार सिंह ( पार्षद)एवं रविन्द्र कुमार सहित अन्य समाजिक कार्यकर्ताओं ने झुग्गी – झोपड़ी वासियों के लिए विद्युत कनेक्शन हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है । इसी क्रम में CSEB के अधिकारियों से मिलकर शीघ्र ही इस समस्या को दूर करने की पहल इनके द्वारा की गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के अधिकारियों ने सभी पहलुओं पर विचार कर शीघ्र ही झुग्गी- झोपड़ी वासियों के घरों तक विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है ।।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment