सूरजपुर 09 अक्टूबर 2024 कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में आज जनपद पंचायत ओडगी के दुरुस्त ग्राम पंचायत अवंतिकापुर एवं कुबेरपुर में ग्रामीण चौपाल आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हितग्राहियों को समय सीमा में आवास पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। तथा निर्धारित समयावधि के पहले पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात ग्राम पंचायत बिहारपुर सेक्टर के 25 ग्राम पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायक तथा तकनीकी सहायकों के समक्ष बैठक आयोजित किया गया, बैठक में स्वीकृत आवास एवम समस्त निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।