---Advertisement---

मैनपाट में तारामंडल निर्माण हेतु मुख्यमंत्री और सांसद को सौंपा गया ज्ञापन

Follow Us

सरगुजा, डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में अपने खबरों के माध्यम से एक अलग पहचान बनाने वाले आपकी आवाज़ CG न्यूज़ के संपादक और भूतपूर्व शिक्षक राजेन्द्र पासवान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं l

दरअसल बीते दिनों राजेन्द्र पासवान द्वारा सरगुजा संभाग में तारामंडल (प्लेनेटेरियम) के निर्माण की मांग मुख्यमंत्री और सांसद से की गई है l पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाने वाला मैनपाट में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं l यहां का जलवायु , झरने, उल्टा पानी,दलदली, कृषि , तिब्बतियों की शिल्पकारी और उनकी जीवन शैली तथा प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला मैनपाट कार्निवाल के साथ – साथ यहां का प्राकृतिक सौन्दर्य अनायास ही पर्यटकों को आकर्षित करता है l इन्हीं कारणों से मैनपाट पर्यटकों की पहली पसंद के रूप में उभर रही है l
इन्ही सब विशेषताओं के कारण आदिवासी बाहुल्य सरगुजा संभाग के युवाओं में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि तथा पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए तारामंडल का निर्माण आवश्यक है l

IMG 20241011 WA0001
सांसद श्री चिंतामणि महराज

गौरतलब है कि वर्तमान में भारत में कुल 30 तारामंडल है जबकि देश के 31 वें तारामंडल का निर्माण भिलाई में किया जा रहा है l इसके आलावा पहले से ही दंतेवाड़ा और बिलासपुर में एक – एक तारामंडल है l

आपको बता दें कि सरगुजा संभाग के लिए तारामंडल निर्माण की मांग करने वाले राजेन्द्र पासवान ऐसे पहले मीडियाकर्मी हैं जिन्होंने इसके पूर्व में भी शिक्षा के क्षेत्र में ” व्यक्तिव परिचय ” के नवाचार को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है l

IMG 20241010 164905 scaled

मीडिया के क्षेत्र में खबरों से हटकर क्षेत्र के विकास के हेतु नित नए सुझाव को साझा करने के कारण हमेशा सुर्खियों मे बने रहने वाले राजेन्द्र पासवान को सरगुजा संभाग के लिए तारामंडल की मांग रखने पर जनमानस में हर्ष व्याप्त है l

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment