---Advertisement---

शहर से गांव तक नवरात्रि की धूम, आदिशक्ति दुर्गा की भक्ति में डूबे श्रद्धालु

Follow Us

सूरजपुर, 11- 10- 2024 नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है। मां दुर्गा की पूजा लगातार नौ रात और दस दिनों तक की जाती है। दसवें दिन विजयादशमी मनाया जाता है इसी दिन बुराई पर अच्छाई की जीत की परंपरा को रावण का पुतला दहन कर निभाया जाता है। दशहरा का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है।

IMG 20241011 201008 scaled
श्री श्री 108 नवयुवक दुर्गा मंदिर समिति बांसापारा
IMG 20241011 200949 scaled
नवयुवक दुर्गा मण्डल समिती संगम चौक बांसापारा
श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिती डबरीपारा
श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिती डबरीपारा
नव युवक दुर्गा पूजा समिति खुटरापारा
नव युवक दुर्गा पूजा समिति खुटरापारा

मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर जनपद पंचायत भैयाथान के बांसापारा, डबरीपारा, गंगौटी, खुटरापारा और शिवपुर सहित अन्य गांवों में इन दिनों भक्तिमय माहौल है। जहां एक ओर हर कोई मां दुर्गा की भक्ति और आराधना में डूबा दिखाई दे रहा है वहीं बच्चों में दशहरे को लेकर उत्साह चरम पर है। जगह-जगह आयोजित मेले में घूमना, खिलौने खरीदना, जलपान करना बच्चों के लिए यादगार पल होता है जिसका वे भरपूर आनन्द लेते हैं।

नवरात्रि में सभी पूजा पंडालों में आरती के लिए श्रद्धालुगण लगातार उमड़ रहे हैं। शारदीय नवरात्र के अवसर पर पूजा समितियों एवं समूहों की ओर से जगह-जगह पर कलश स्थापना किया गया है। आस्था और विश्वास के साथ श्रद्धालु यहां पहुंचकर सुख और समृद्धि के लिए आदिशक्ति मां दुर्गा से आर्शीवाद मांगते नजर आ रहे हैं।

ओम्कारेश्वर दुर्गा पूजा समिती गंगौटी
ओम्कारेश्वर दुर्गा पूजा समिती गंगौटी
वानर सेना कमेटी बाजारपारा गंगौटी
वानर सेना कमेटी बाजारपारा गंगौटी
श्री श्री 108 नवयुवक दुर्गा पूजा समिती साहूपारा शिवपुर
श्री श्री 108 नवयुवक दुर्गा पूजा समिती साहूपारा शिवपुर
श्री नवयुवक दुर्गा पूजा समिती यादवपारा शिवपुर
श्री नवयुवक दुर्गा पूजा समिती यादवपारा शिवपुर

मां सिद्धिदात्री की हुई पूजा- अर्चना

शुक्रवार को महानवमी के अवसर पर मां दुर्गा की सिद्धिदात्री के रूप में पूजा – अर्चना की गई। नवरात्र के अवसर पर भैयाथान जनपद क्षेत्र मानस गायन, देवी स्तुति, धूप – दीप की मोहक खुशबू, गरबा महोत्सव एवं मदिरों और पूजा पंडालों में बजने वाली घंटियों के साथ शंखनादों से वातावरण देवीमय और भक्तिमय हो चला है। शास्त्रों में दिव्य स्वरुपा मां दुर्गा के 108 नाम बताये गये हैं परंतु इन नौ दिनों में शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी व सिद्धिदात्री का ही पूजन किया जाता है।

विजयदशमी पर्व दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं💐🙏🏻
विजयदशमी पर्व दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं💐🙏🏻

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment