सूरजपुर, 15-10-2024 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगौटी में आज नवीं कक्षा की छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। विद्यालय में कक्षा नवमीं की 23 छात्राओं को राज्य सरकार की सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण किया गया। निशुल्क साइकिल पाकर छात्राएं उत्साहित नजर आयी। छात्राओं ने कहा कि स्कूल आने-जाने में कई तरह की परेशानी होती थी, लेकिन अब साइकिल से आने-जाने में परेशानी नहीं होगी।

शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ साहू ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए मन लगाकर पढ़ाई कर गांव व स्कूल का नाम रोशन करने को कहा। उन्होंने कहा कि पहले आसपास गांव से आने वाली छात्राओं को साइकिल नहीं होने से आने जाने में काफी समय लगता था। साथ ही परेशानी उठानी पड़ती थी। छात्राओं को साइकिल मिलने से सहूलियत होगी। साथ ही छात्राएं अब समय पर स्कूल पहुंच सकेगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष श्री मार्तण्ड साहू, SMDC अध्यक्ष श्री सौरभ साहू, बीडीसी प्रतिनिधि श्री राजू गुप्ता, सरपंच प्रतिनिधि श्री टीमल सिंह, भूतपूर्व सांसद प्रतिनिधि नीतीश साहू, वीरेंद्र साहू, उपसरपंच, पालक गण, प्राचार्य मोमिन रजा, व्याख्याता समीक्षा गुप्ता, अरुण तिर्की, प्रीति घोषाल, संजय साहू, ज्ञान साय, रवि साहू, कर्मचारी विजय सिंह, सत्य प्रकाश, सुमित्रा साहू, बिजेंद्र चक्रधारी सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे, सभी अतिथियों और प्राचार्य ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और साइकिल वितरण कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन श्री अरुण तिर्की व्याख्याता और आभार श्री ईश्वर सिंह जन शिक्षक के द्वारा किया गया।

साथ ही पालक शिक्षक मीटिंग का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों के पालक भारी संख्या में उपस्थित रहे। मीटिंग में अभिभावकों को तिमाही परीक्षा के परिणाम भी दिखाए गए।