---Advertisement---

समर्पित संस्था द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक की जमाकर्ता शिक्षा व जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Follow Us

भैयाथान :- समर्पित संस्था द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक की जमाकर्ता शिक्षा व जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज भैयाथान ब्लॉक के दर्रीपारा पंचायत भवन में किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बैंक उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं उनके हितार्थ वित्तीय योजनाओं के प्रति जागरुक करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में श्री मनोज यादव शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पारसनाथ (सरपंच दर्रीपारा) श्री खेल साय सिंह (जनपद पंचायत सदस्य) श्री शितला प्रसाद गुप्ता जी श्री मती निरू गुप्ता (पंच) विकाश कुमार गुप्ता उपस्थित थे। श्री मनोज यादव जी ने प्रतिभागी समूह को संबोधित करते हुए बताया कि वित्तीय शिक्षा वर्तमान समय कि महत्त्वपूर्ण आवश्यकता है, क्योंकि वित्तीय समझ से व्यक्ति अपनी व परिवार की आर्थिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित कर सकता है।

बैक से जुडा प्रत्येक व्यक्ति का यह अधिकार है कि वह अपने जमा धन व निवेश की विस्तृत जानकारी बैंक प्रबंधन से प्राप्त कर सकता है और यदि बैंक प्रबंधन जानकारी नहीं देता है तो उसे तत्काल बैंकिंग लोकपाल से संपर्क करना चाहिए। कार्यक्रम के उद्देश्य के विषय में जानकारी देते हुए समर्पित संस्था के अध्यक्ष डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक से जुडे उपभोक्ताओं के सामने आने वाली विभिन्न परेशानियों को देखते हुए उन्हें जागरुक करने के लिए जमाकर्ता शिक्षा और जागरुकता कार्यकम की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि जमाकर्ता अपने अधिकार और वित्तीय शिक्षा के प्रति अज्ञानता के कारण ही लगातार चिटफंड कंपनी, ऑनलाइन शॉपिंग, दूरभाष में ए.टी.एम.की जानकारी आदि माध्यमों से ठगी का शिकार हो रहा है। इन सभी को ध्यान में रखते हुए कार्यशाला के माध्यम से बैंक उपभोक्ताओं को जागरुक बनाया जा रहा है। इस कार्यशाला मे विकासखण्ड भैयाथान के लोगोंको शामिल किया गया ताकि वित्तीय शिक्षा का प्रसार जमीनी स्तर पर हो सके।

कार्यशाला में उपस्थित बैंक प्रतिनिधियों व मास्टर श्री हितेश मिश्रा ने बैंक खाता खुलवाने, उसका संचालन, बचत योजना, वित का प्रबंधन, के.वाय.सी. प्रक्रिया, बैंक ऋण, ऋण संबंधित उपभोक्ताओं के अधिकार, जमाकर्ताओं के अधिकार, बैंकिंग लोकपाल, चिट फंड कंपनियों, नान बैंकिंग फाइनेंस कंपनी आदि सहित देश की वर्तमान वित्तीय स्थिति व नोट बंदी के आगामी सकारात्मक परिणामों की विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों को दी। इस कार्यशाला को सफल बनाने में श्री पी.एल. खैरवार, श्रीमती नाजनीन अली श्री हितेश मिश्रा श्री निमेश साहु श्री दुर्गा प्रसाद शर्मा ज्योति सिंह वंदना सिंह राजकुमार देवांगन अर्चना सिंह अनिभा सिंह बबीता कुमारी आदि का सराहनीय योगदान रहा। उक्त जानकारी संस्था के समन्वयक पी.एल. खैरवार ने दी।

Leave a Comment