भैयाथान, 22 अक्टूबर 2024: महिला एवं बाल विकास विभाग और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में भैयाथान विकासखंड के बतरा पंचायत में आज एसएचजी समूह की क्लस्टर बैठक के दौरान बाल विवाह मुक्त सूरजपुर अभियान पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ महिलाओं को सशक्त बनाना और जागरूकता फैलाना था।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता यूनिसेफ के जिला समन्वयक श्री प्रथमेश मानेकर ने बाल विवाह की परिभाषा, इसके कारण, नकारात्मक प्रभाव और रोकथाम के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने महिलाओं को बाल विवाह रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की प्रेरणा दी।
माध्यम से श्री अमित घोष (डीपीएम) ने शाला त्यागी बच्चों, बच्चों की सही परवरिश (गुड पैरेंटिंग), बच्चों के अधिकार और सोशल मीडिया के प्रभाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
चाइल्ड लाइन से श्री दिनेश यादव ने चाइल्ड लाइन की सेवाओं के बारे में जानकारी दी और 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन) और 100 (पुलिस हेल्पलाइन) जैसी टोल-फ्री सेवाओं की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम के दौरान, समूह की महिलाओं ने अपने विचार साझा किए और बाल विवाह को रोकने के उपायों पर विचार-विमर्श किया। महिलाओं ने बाल विवाह मुक्त सूरजपुर बनाने का संकल्प भी लिया।
इस कार्यशाला में यूनिसेफ से श्री प्रथमेश मानेकर, माध्यम से श्री अमित घोष (डीपीएम), चाइल्ड लाइन से श्री दिनेश यादव, एनआरएलएम से पीआरपी श्री महेश सिंह और बतरा क्लस्टर की समूह की सभी महिलाएँ उपस्थित रहीं।