---Advertisement---

सूरजपुर ब्रेकिंग : दोहरे हत्याकांड के बाद सूरजपुर जिले से एसपी, कलेक्टर हटाए गए

Follow Us

सूरजपुर । एसएसपी श्री एमआर आहिरे को राज्य सरकार ने सूरजपुर पुलिस अधीक्षक पद से हटा दिया है। उनकी जगह अब आईपीएस श्री प्रशांत ठाकुर सूरजपुर जिले के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। इस कार्रवाई को कुछ दिनों पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड से जोडक़र देखा जा रहा है। दोहरे हत्याकांड के बाद नगरवासियों ने पुलिस पर मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि कुलदीप साहू जिलाबदर था। इसके बावजूद उसकी पुलिस के अधिकारियों से इस कदर सेटिंग थी कि वह उनके सामने ही घूमता रहता था। थाना के सामने ही अपने दुकान का संचालन करता था।

Screenshot 20241022 110348 797 1068x848 1
एसएसपी श्री एमआर आहिरे

 

गौरतलब है कि सूरजपुर के कुख्यात बदमाश कुलदीप साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर 13 अक्टूबर की रात कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी, बेटी की निर्मम हत्या कर दी थी। वहीं आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर खौलता तेल डाल दिया था। इस वारदात से पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हो रही थी। लचर पुलिसिंग के आरोप भी पुलिस पर लग रहे थे।

aba20a5c85677dc308c995151a9bb9b11c2b01353019ecf02e1b1cbced60fe6c.0
आईपीएस श्री प्रशांत ठाकुर

 

इसी बीच राज्य सरकार ने एसएसपी एमआर आहिरे को हटाकर आईपीएस श्री प्रशांत ठाकुर को नया पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया है। आहिरे अब यातायात पुलिस मुख्यालय रायपुर के उप पुलिस महानिरीक्षक पद पर होंगे।

कलेक्टर श्री रोहित व्यास
कलेक्टर श्री रोहित व्यास

 

सूरजपुर कलेक्टर का भी ट्रांसफर

इधर राज्य शासन ने सूरजपुर कलेक्टर श्री रोहित व्यास का भी ट्रांसफर कर दिया है। उन्हें जशपुर जिले में पदस्थ किया गया है, अब सूरजपुर जिले के नए कलेक्टर श्री एस जयवर्धन जी होंगे। इससे पूर्व वे मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में पदस्थ थे।

सूरजपुर के नए कलेक्टर श्री एस जयवर्धन
सूरजपुर के नए कलेक्टर श्री एस जयवर्धन

20241022 223612

Leave a Comment