---Advertisement---

सूरजपुर : ग्राम छतरंग में समाधान शिविर का किया गया आयोजन

Follow Us

शिविर में 80 आवेदन हुए प्राप्त

सूरजपुर, 25 अक्टूबर 2024 आज जिले के जनपद पंचायत ओड़गी के ग्राम छतरंग में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू द्वारा लोगों से संवाद कर उनके समस्याओं एवं शिकायतों को सुना गया। शिविर में सभी जिलाधिकारियों द्वारा अपने विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई। इस दौरान शिकायतों एवं समस्याओं को लेकर 80 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती साहू ने सभी लोगों से शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में एसडीएम श्री सागर सिंह, जनपद सीईओ श्री नृपेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

IMG 20241025 WA0044
समाधान शिविर

जिला पंचायत सीईओ ने आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि शासन एवं प्रशासन निरंतर आपकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में आज शासन एवं जिला प्रशासन के सभी अधिकारी आपके समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित हुए है। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से कहा कि आपकी समस्याओं एवं शिकायतों को प्राथमिकता से त्वरित निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी हितग्राहियों से अपनी शिकायत या योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन करने के लिए कहा। शिविर में केसीसी, पीएम किसान योजना एवं सॉइल हेल्थ कार्ड के संबंध में जागरूक करते हुए सभी को इस योजना का लाभ लेने को प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Comment