---Advertisement---

सूरजपुर ब्रेकिंग : गोंगपा ने अपनी मांगों को लेकर बनारस रोड में प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

Follow Us

10दिनों से भीतर मांग पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन और चक्काजाम की दी गई चेतावनी

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला सूरजपुर ने जनहित में विभिन्न मांगों को लेकर अंबिकापुर – बनारस रोड स्थित ग्राम भेड़िया में जोरदार प्रदर्शन किया।

सूरजपुर : बता दें कि पार्टी के युवा मोर्चा की प्रदेश महासचिव रितु पंदराम के मुख्य आतिथ्य में बीते शुक्रवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के समस्त आनुषंगिक संगठन द्वारा रैली निकाली गई इसके बाद मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस प्रदर्शन में 18 सूत्रीय मांगों को लेकर पार्टी के युवा मोर्चा, स्टूडेंट्स यूनियन एवं मातृशक्ति प्रकोष्ठ के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयनाथ केराम ने अपने तीखे तेवर में कहा कि अपनी मांगों को लेकर यदि हम सड़क पर उतर गए तो जल्दी घर जाने वाले नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव रितु पंदराम ने अपने जोशीले अंदाज में कहा कि प्रदर्शन और आंदोलन के लिए सरकार हमें मजबूर न करे बल्कि जनहित में हमारी जो मांग है उनपर जल्दी ही कोई उचित पहल करे।

IMG 20241026 232400
धरना प्रदर्शन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

गैरतलब है कि ज्ञापन के माध्यम से पार्टी ने सूरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड की निष्पक्ष जांच और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने, लंबित वनाधिकार पत्र का निराकरण, राजस्व संबंधी कार्यों में सुगमता लाना एवं मुआवजे राशि की मांग सहित विभिन्न मांगों को रखा गया है।

वहीं 10 दिवस के भीतर मांग पूरी न होने की स्थिति में प्रदर्शन और चक्काजाम करने का कलेक्टर के नाम ज्ञापन SDM को दिया गया है।

IMG 20241026 232540
ज्ञापन

इस अवसर दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष रामाधीन पोया, चंद्रदीप कोचों, कुमेश्वर सिंह, कवल साय , हंसलाल, एवं छोटे लाल आयाम सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment