दोहरे हत्या काण्ड के मास्टरमाइंड कुलदीप साहू के अवैध निर्माण पर चला आज सुबह बुलडोजर
सूरजपुर, आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले सूरजपुर जिले के कोतवाली थाने में पदस्त तालिब शेख की पत्नी व बच्ची की निर्मम हत्या कर शव को गाड़ी में डालकर शहर से 5-7 किलोमीटर दूर ग्राम पीढ़ा के पास फेंक दिया गया था। वही दूसरे आरक्षक के ऊपर मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के द्वारा गर्म तेल उड़ेल दिया था।
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप साहू समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।
दोहरे हत्याकांड के आरोपी कुलदीप साहू के घर पर कुछ दिनों पूर्व नगर पालिका सूरजपुर के द्वारा अवैध निर्माण को लेकर एक नोटिस चस्पा किया गया था। कुलदीप साहू के पिता और चाचा के अवैध निर्माणों को ढहाने के लिए प्रशासन की टीमें बीती रात से ही तैनात थीं, और आज सुबह पांच बजे से बुलडोजर चलाकर यह कार्रवाई की गई। करीब 150 डिसमिल भूमि पर बने अवैध निर्माण को कड़ी सुरक्षा के बीच ढहाया जा रहा है। यह कार्रवाई 13 अक्टूबर की रात हुई दिल दहला देने वाली घटना के बाद की जा रही है।

















