---Advertisement---

सूरजपुर – किसान के घर में लगी आग, पांच मवेशी सहित लाखों का धान जलकर खाक 

Follow Us

सूरजपुर – जिले के जनपद पंचायत रामानुजनगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुर से आगजनी की बड़ी घटना निकल कर सामने आ रही है।

दअरसल ग्राम पंचायत सोनपुर निवासी दिल्केश्वर साहू पिता रामप्यारी साहू नामक किसान के घर में बीती रात आग लग गई। जिससे उसके पुराने घर में रखे लगभग 100 बोरी धान जलकर खाक हो गए। आग इतनी भयावह थी कि उसकी चपेट में आजाने से पांच मवेशियों की जलकर मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि आग असामाजिक तत्वों के द्वारा लगाई गई है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट लगी है। फिलहाल ये आग कैसे लगी यह जांच का विषय है।

IMG 20241106 092835
किसान के घर में लगी आग

बता दें कि इन दिनों जिले भर में धान कटाई और उसके मिसाई का काम जोरों पर है। हर किसान अपने खेतों से पके हुए धान की खड़ी फसल की कटाई, ढुलाई और मिसाई करने में व्यस्त है। ऐसे में किसी भी किसान की मेहनत की कमाई का खाक में मिल जाना सचमुच चिंता का विषय है।

बहरहाल घटना की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक भूलन सिंह मरावी ग्राम सोनपुर पहुंच कर पीड़ित किसान परिवार को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। विधायक भूलन सिंह मरावी की तत्परता और सक्रियता अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने आगजनी की घटना की खबर मिलते ही तत्काल अनुविभागीय अधिकारी अजय मोडीयम, तहसीलदार सूर्यकांत साय घटना स्थल पर बुलाकर मामले की गंभीरता से जाँच कर तत्काल उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment