फटाफट क्रिकेट के नए फॉर्मेट आईपीएल के तर्ज पर इन दिनों देश भर में क्रिकेट खेला जा रहा है
इसी बीच सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत पचिरा ग्रामवासियों ने मिलकर पचिरा प्रीमियर लीग ( PPL) के नाम से एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। विगत 14 सितंबर को डीएसपी रामश्रृंगार यादव के मुख्य आतिथ्य में प्रारम्भ हुए इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता की सबसे सबसे खास बात यह थी कि इस प्रीमियर लीग में भाग लेने वाले सभी टीमों को आईपीएल की तर्ज पर मौखिक रूप से बोली लगाकर खरीदा गया। जिसके कारण प्रत्येक टीम के अलग – अलग मालिक बने। प्रतियोगिता में सरगुजा , कोरिया एवं सूरजपुर जिले के लगभग 150 खिलाड़ी शामिल हुए।

गौरतलब है कि पचिरा प्रीमियर लीग (PPL) का आयोजन पिछले चार वर्षों से लगातार हो रहा है। बीते चार सालों में इस प्रतियोगिता के 6 चरण हो चुके हैं। 5000 रु विजेता की इनामी राशि से शुरू होकर 51000 रु तक पहुंची इस प्रतियोगिता की लोकप्रियता दिनों – दिन बढ़ती जा रही है। डेढ़ महीने से अधिक दिनों तक चले इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच डेयरडेविल स्क्वायड बड़कापारा , सूरजपुर और सुपर स्ट्राइकर कसकेला के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए डेयरडेविल स्क्वायड की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 6 विकेट के नुक्सान पर 125 रनों का स्कोर खड़ा किया और सुपर स्ट्राइकर कसकेला को जीत के लिए 126 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर स्ट्राइकर की टीम पूरे 12 ओवर में 5 विकेट के नुक्सान पर केवल 95 रन ही बना सकी। इस प्रकार डेयरडेविल स्क्वायड ने 27 से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच के बाद मैन ऑफ़ द सीरिज जय कुमार रवि एवं मैन ऑफ द मैच का खिताब आशीष मिश्रा को दिया गया। पूरे लीग मैच के दौरान कमेंट्री सुरेन्द्र राजवाड़े के द्वारा किया गया और अंपायर के रूप में सहदेव रवि और विजय राजवाड़े ने अपनी भूमिका निभाई।

वहीं फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में के.डी.हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. सुशील मिश्रा और विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत सदस्य बिहारी कुलदीप, सुशील तिवारी, पार्षद आनंद सोनी, उपसरपंच रामेश्वर राजवाड़े , पीपीएल के संस्थापक राजेन्द्र राजवाड़े, एवं सैंकड़ों खेलप्रेमी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।