---Advertisement---

प्रधान पाठक के प्रयास से समाजसेवी सुनील अग्रवाल ने उपलब्ध कराया सभी बच्चों को हाउस ड्रेस

Follow Us

सूरजपुर – शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ में निजी स्कूलों की तरह बच्चों को बुधवार और शनिवार को हाउस ड्रेस पहनने का नियम लागू किया गया है। प्रधान पाठक गौतम शर्मा ने बताया कि उन्होंने सूरजपुर के समाज सेवी सूरज मेडिकल स्टोर के संचालक सुनील अग्रवाल से बच्चों के लिए हाउस ड्रेस लागू करने के संबंध में चर्चा किया था,सुनील अग्रवाल ने भी सेवा के इस कार्य के लिए तुरंत हामी भर विद्यालय में अध्ययनरत सभी 35 बच्चों के लिए हाउस ड्रेस उपलब्ध कराने की बात कहीं थी।

IMG 20241109 WA0058
स्कूल ड्रेस

इसी तारतम्य में सुनील अग्रवाल अपनी पत्नी श्रीमती चंचल अग्रवाल के साथ विद्यालय पहुंचकर विद्यालय के सभी बच्चों को पीले रंग का टी शर्ट और काले रंग का लोवर हाउस ड्रेस के लिए वितरित किया। इस सहयोग के लिए विद्यालय के प्रधान पाठक गौतम शर्मा,शाला प्रबंधन समिति और पालक शिक्षक समिति के सभी सदस्यों ने सुनील अग्रवाल को विद्यालय परिवार की ओर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गोविंद नारायण चन्द्रा और शिक्षिका श्रीमती पूजा पाठक उपस्थित रहें।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment