” हमारा राज्य, हमारा शासन ” का नारा देने वाले भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जहां देश भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए वहीं सूरजपुर में जिला मुख्यालय के रंगमंच मैदान में जनजातीय गौरव दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
सूरजपुर – जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य मंत्री दयालदास बघेल के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक भूलन सिंह मरावी की अध्यक्षता में आयोजित इस राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस का मुख्य उद्देश्य भगवान बिरसा मुंडा सहित जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को सम्मान करना है।

इस अवसर लोक कलाकारों के पारंपरिक आदिवासी लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई l बतौर मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि 15 नवंबर का दिन जनजातीय गौरव दिवस के रूप में एक ऐतिहासिक दिन है l वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक भूलन सिंह मरावी ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस से हमें जनजातीय संस्कृति एवं कला के साथ साथ इनके गौरवशाली इतिहास को जानने का मौका मिलता है l

इस अवसर कलेक्टर एस.जयवर्धन, डीएफओ पंकज कमल, पुलिस प्रशासन की टीम , भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल , पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा, श्रीमती पुष्पा सिंह , राजेश महलवाला सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्तगण, स्कूल ,कॉलेज के छात्र छात्राएं, आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों की संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।