---Advertisement---

लकवाग्रस्त बच्चे के इलाज हेतु दर दर भटक रहा बसोड़ परिवार 

Follow Us

आयुष्मान कार्ड का लाभ न मिलने परेशान है गरीब परिवार 

सूरजपुर – दअरसल मामला जनपद पंचायत भैयाथान क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत सत्यनगर का है l जहां 26 वर्षीय प्रदीप बसोड़ अपनी पत्नी सविता और 4 वर्षीय पुत्र प्रीतम के साथ रहते हुए बांस की टोकरी, सूपा आदि बनाकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता है l गौरतलब है कि प्रदीप का चार वर्षीय पुत्र जन्म के लगभग एक साल बाद ही लकवा से ग्रसित हो गया था l जिसके कारण वह उठने – बैठने और चलने – फिरने में असमर्थ हो गया l ऐसे में अपने आर्थिक तंगी से जूझ रहे बसोड़ की मुश्किल दोगुनी हो गई है l 

बता दें कि अपने बेटे के इलाज के लिए आर्थिक सहायता हेतु बसोड़ परिवार स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित कई विभागों में जाकर गुहार लगा चुका है लेकिन अभी तक गरीब दंपत्ति को कहीं से भी उम्मीद की कोई किरण दिखाई नहीं दी है।IMG 20241119 WA0009

जनपुकार cg न्यूज़ से बातचीत के दौरान निराश दंपति ने बताया कि वे पिछले चार साल से बच्चे के इलाज हेतु आर्थिक सहायता के दर दर भटक रहे हैं लेकिन पंचायत से लेकर जिला तक कोई विभाग उसकी मदद करने के लिए आगे नहीं बढ़ा है l ऐसे में निराश परिवार के सपनों पर पूरी तरह विराम लग गया है l

हालांकि जनपुकार cg न्यूज़ जिला प्रशासन के किसी भी विभाग और उसके अधिकार क्षेत्र की खिलाफत नहीं करता है l लेकिन मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए सभी से पीड़ित परिवार की समस्याओं को दूर करने अपील जरूर करती है।

IMG 20241119 095117
ज्ञापन

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment