सूरजपुर – छत्तीसगढ शासन उच्च शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश में शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर में राष्ट्रीय स्तर पर कौमी एकता सप्ताह के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री धीरेंद्र कुमार जायसवाल के संचालन में सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षको और अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में मनाया गया। कार्यक्रम अधिकारी जायसवाल के द्वारा कौमी एकता सप्ताह दिवस पर अपने विचार रखे गए उन्होंने बताया कि कौमी एकता दिवस अनेकता में एकता को दर्शाता है, कौमी एकता सप्ताह और सार्वजनिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता की ताकत को मजबूत करने के लिए और बढ़ावा देने के लिये मनाया जाता है।
पूरे सप्ताह का समारोह पुरानी परंपराओं, संस्कृति और सहिष्णुता की कीमत और भाईचारे की भारतीय समाज में एक बहु-धार्मिक और बहु सांस्कृतिक धर्मों की पुष्टि करने के लिए सभी को एक नया अवसर प्रदान करता है। ये सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए भी देश में निहित शक्ति और लचीलेपन को उजागर करने में सहायता करता है। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य सभी छात्र छात्राओं और हम सभी शिक्षकों के माध्यम से हमारे क्षेत्र में अनेकता में एकता हो सभी लोग एक सद्भाव में रहे और अपने गांव मोहल्ला परिवार शहर जिला राज्य और देश को समृद्ध बनाने में अनेकता में एकता का पुरजोर प्रयास करें। कार्यक्रम में सभी छात्रों और शिक्षकों कर्मचारियों की सहभागिता रही।