10 फ्रेंचाइजर ने 200 खिलाडियों की लगाई सांकेतिक बोली
महंगे बिके बाहरी खिलाड़ी , सस्ते में निबटे लोकल स्टार
टीटीएल क्रिकेट खेल हेतु बिश्रामपुर में खिलाडियों की नीलामी की गई
सूरजपुर – जिले के कोयलांचल बिश्रामपुर में आईपीएल तर्ज पर आयोजित होने वाली टीटीएल क्रिकेट खेल के लिए खिलाड़ियों की सांकेतिक नीलामी हुई।
सूरजपुर ड्यूज बॉल एसोसिएशन द्वारा दशहरा ग्राउंड स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित इस ऑक्सन में खिलाडियों पर जमकर बोली लगाई गई l जिसमें 10 फ्रेंचाइजर शामिल हुए।

ऑक्सन के शुरुआत में सभी फ्रेंचाइज़र ने चुटका उठाकर टीम कैप्टन को अपने नाम किया। उसके बाद प्रस्तावित 200 खिलाडियों पर मौखिक बोली लगाई गई।
ऑक्सन में सबसे दिलचस्प बात यह थी कि जिले के बाहर के खिलाड़ी महंगे बिके जिसमें मोरगा रामानुजनगर के खिलाड़ी अरविंद सिंह TTL के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जिन्हें 44 लाख की मौखिक बोली लगाकर पुलिस संघ ने खरीदा। जबकि स्थानीय खिलाड़ी सस्ते में खरीदे गए। इसके साथ ही बहुत से खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें खरीदने में फ्रेंचाइजर्स ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाया।
फ्रेंचाइजर्स में क्रमशः डॉ . सरूता ग्रुप सूरजपुर, जनपद पंचायत ग्रुप, गौ सेवा मण्डल ग्रुप, सद्दाम ग्रुप, काशिम ग्रुप, सुमित ग्रुप, बिश्रामपुर कॉलेज ग्रुप , व्यापारी ग्रुप, बिंकी बाबा ग्रुप, ग्राम पंचायत ग्रुप एवं पुलिस संघ ने भाग लिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र जैन, मो. शब्बीर, क्रिकेट कोच अमित मित्तल, उग्रसेन केशरी, राजेश जैन सहित संभाग स्तर के कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद रहे।