---Advertisement---

तेज आंधी तूफान के कारण उड़े सीट से घायल हुआ ग्रामीण

Follow Us

संवाददाता – प्रवीण कुमार साहू

IMG 20240522 WA0041 1

सुरजपुर।। बीते दिनों आए तेज अंधड़ और तूफान ने सूरजपुर जिले के भैयाथान क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई । तेज हवाओं के एवं बारिश के कारण जहां एक ओर कई पेड़ उखड़ गए वहीं क्षेत्र में कई घरों के छप्पर – छानी भी उखड़ गया । सूत्रों के अनुसार पेडों के साथ साथ घरों को नुकसान तो हुआ ही वहीं ग्राम डबरीपारा निवासी राजेश साहू पिता श्री रामबिलास साहू नामक एक ग्रामीण तेज आंधी की चपेट में आ जाने से बुरी तरह घायल हो गया ।

 

ग्रामीणों ने बताया कि तेज आंधी तूफान के दौरान राजेश साहू अपने घर के पास खड़ा था उसी दौरान उसके घर के सामने हवा में उड़ता हुआ एक सीमेंट सीट उसके सिर पर आ गिरा जिसके कारण उसे गले और सिर में गंभीर चोट लगी है । गंभीर रूप से घायल राजेश साहू को संजीवनी 108 एंबुलेंस से फौरन सूरजपुर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । देर रात तक प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल राजेश साहू को संजीवनी 108 एंबुलेंस से ही रायपुर रेफर कर दिया गया है ।

 

*पूरे सरगुजा में संजीवनी 108 एंबुलेंस की बेहतर सेवा*

 

बता दें कि जिले में आय दिन होने वाली घटना दुर्घटना या गंभीर मरीजों को तत्काल , अस्पताल तक पहुंचाने में संजीवनी 108 एंबुलेंस सही मायने में एक जीवन दायनी रथ के रूप में साबित हो रही है । गौरतलब है कि संजीवनी 108 एंबुलेंस का समय पर कुशल संचालन करने में संदीप यादव,DM सरगुजा संभाग एवं सहायक मो. फिरोज अंसारी की भूमिका बहुत ही सराहनीय रही है ।

Leave a Comment