---Advertisement---

सरपंच और सचिव के रवैए से वेल्डर की बढ़ी मुश्किलें

Follow Us

संवाददाता – प्रवीण कुमार साहू

सूरजपुर।। 25- May – 2024।। काम के पूरा हो जाने के बाद भी अपने पैसे के लिए दर – दर भटकने वाले वेल्डर का मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है ।

दरअसल मामला सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत भैयाथान का है जहां ग्राम भंवराही निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता जो पेशे से एक वेल्डर है । उसने बासापारा और खुटरापारा आंगनबाड़ी , गौठान और कचरा शेड में वेल्डिंग का काम किया था । वेल्डर प्रदीप का कहना है कि वेल्डिंग के दौरान उसने अपने ही पैसे वेल्डिंग के सारे समान खरीदकर उक्त स्थानों पर वेल्डिंग का काम किया है। लेकिन लगभग 1 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उसे न तो खरीदे गए समान के पैसे मिले हैं और न ही उसका मेहनताना मिला है । इस बात को लेकर उसने सरपंच और सचिव के खिलाफ कलेक्टर को लिखित रूप से शिकायत भी किया है। वेल्डर प्रदीप ने बताया कि सरपंच और सचिव के पास वह जब जब पैसे मांगने जाता था तब तब सरपंच और सचिव यह कहकर टालमटोल कर देते थे कि मिल जाएगा, दे देंगे । जबकि वेल्डर का कहना है कि 80 हजार से अधिक का भुगतान बकाया है जिसे सरपंच और सचिव द्वारा दूसरे का बिल लगाकर खरीदे गए समान के बिल का आहरण कर लिया गया है, हालांकि यह तो जांच का विषय है। वहीं सचिव से जब इस मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने बिल न निकलने की बात कही है । बहरहाल किसका कहना सही और किसका गलत है ये तो आने वाला समय ही बताएगा ।

वहीं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से इसकी जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि यदि बिल का आहरण हो गया है तो वेल्डर को उसका भुगतान कर देना चाहिए । उधर वेल्डर की बात करें तो काम पूरा हो जाने के बाद भी बिल का भुगतान न होने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति दिनों दिन खराब होते जा रही है क्योंकि अपना पैसा लगाकर उसने जो सामान खरीदा था उसके कर्ज में डूबा हुआ है । ऐसी स्थिति में वेल्डर की मुश्किलें बढ़ गईं हैं और उसके सामने जीवकोपार्जन का संकट गहराने लगा है ।

 

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment