---Advertisement---

नौतपा के पहले ही दिन सरगुजा संभाग में हुई झमाझम बारिश

Follow Us

संवाददाता – प्रवीण कुमार साहू

 

20240525 182632

सुरजपुर।।  प्रचण्ड गर्मी और लू की मार झेल रहे सरगुजा संभाग के लोगों ने झमाझम बारिश के कारण आज राहत की सांस ली है ।

विदित हो कि रोहिणी नक्षत्र में सूर्य प्रवेश करते ही आज से नौतपा प्रारंभ हो गया है । हालांकि इसके पहले भी सरगुजा संभाग के लोग 38° से 42° डिग्री का तापमान को झेल चुके हैं l ऐसे में केरल में आए चक्रवाती तूफान के कारण क्षेत्र में मौसम का मिजाज थोड़ा सा बदल गया है । मौसम के बदलते मिजाज के कारण आज सरगुजा संभाग के कई क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश हुई।आज शाम में जैसे ही सरगुजा संभाग के अनेक क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई वैसे ही संभागवासियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। 25 मई से 2 जून तक चलने वाले नौतपा में लोगों को आगे भी राहत मिल पाएगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी ।

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment