सरगुजा ।। 27-मई -2024।। भारत में सड़क हादसों में काफी लोग हादसों का शिकार होते हैं। ऐसे ही आज सुबह 5 बजे करीब लुण्ड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गगोली में तेज रफ्तार आ रहे पल्सर एनएस चालक के जोरदार टक्कर से पैदल चल रहे ग्रामीण की हुई मौत।
जानकारी के अनुसार मृतक गांव का निवासी चंदू है और वाहन चालक भी उसी गांव का निवासी है जिसका नाम आकाश कुजूर पिता सावन कुजूर उम्र 19 वर्ष है साथ ही आकाश कुजुर को भी सर में गंभीर चोटे आई है जिसे तुरंत परिजनों द्वारा तत्काल 108 को कॉल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरपूर भेजा गया। वही मोटरसाइकल की जोरदार टक्कर से चंदू का सर फटने से स्पॉट डेथ हो गया। जिससे गगोली गांव में शोक का माहोल बन गया। ग्रामीणों द्वारा तत्काल थाना लुण्ड्रा को एक्सीडेंट कि जानकारी दी गई।