संवाददाता – प्रवीण कुमार साहू
सूरजपुर ।। 27- मई – 2024।। रविवार को स्विमिंग पूल में डूबने से सात वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा परिवार के सदस्यों के साथ स्विमिंग पूल गया हुआ था इस दौरान खेलते हुए वह स्विमिंग पूल में कूद गया। परिवार के सदस्यों द्वारा बच्चे को बाहर निकालकर आनन फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चा कांग्रेस नेता सुभाष गोयल का नाती था जबकि अंबिकापुर के लक्ष्मी बोरवेल संचालक का बेटा था। बताया जा रहा है कि अंबिकापुर निवासी लक्ष्मी बोरवेल के संचालक हेमंत बंसल का पुत्र सात वर्षीय नीहित बंसल बिश्रामपुर में रहने वाले नाना सुभाष गोयल के घर गर्मी की छुट्टी मनाने गया हुआ था। इस दौरान आज परिवार के सदस्य सूरजपुर के स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गए हुए थे। इस दौरान नीहित बंसल खेलते हुए स्विमिंग पूल में गिर गया और डूबने लगा। जब तक परिजन कुछ समझ पाते बच्चा पानी में डूबकर पानी पी गया था। बच्चे को परिजन द्वारा बाहर निकालकर आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने जांच उपरान्त बच्चे को मृत घोषित कर दिया! बच्चे के मौत की खबर मिलते ही परिजन सदमे में है इसके साथ ही अंबिकापुर व बिश्रामपुर क्षेत्र में भी शोक का माहौल है। फिलहाल पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही अधिकारी कुछ बता पाने की बात कह रहे है।