---Advertisement---

संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने गंगापुर से 14 लीटर महुआ शराब किया ज़ब्त, महिला जेल दाखिल

Follow Us

अंबिकापुर। आबकारी सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. संगीता के द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य में तथा उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर गंगापुर निवासी ननकी बाई के घर से एक लीटर महुआ शराब खरीदी करने के पश्चात उसके घर की तलाशी के दौरान 13 लीटर महुआ शराब कुल 14 लीटर महुआ शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क) (ख) 34 (2) एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय से जेल भेजा। कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, आबकारी उप निरीक्षक टीआर केहरी, मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी, संगीता मौजूद रहे।

Related News

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment