---Advertisement---

मंजू राजू गुप्ता : एक सच्चे जनसेवक 

Follow Us

सूरजपुर – जिले के जनपद पंचायत भैयाथान का क्षेत्र क्रमांक 07 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है।

दअरसल जनपद पंचायत का यह क्षेत्र क्रमांक 07 किसी बड़ी घटना को लेकर नहीं बल्कि इस क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास के कार्यों को लेकर चर्चा में है।

IMG 20241217 082407 scaled
मज़दूरों के साथ बांसापारा

गौरतलब है कि जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 की जनपद सदस्य श्रीमती मंजू राजू गुप्ता को अब तक के सबसे सक्रिय जनपद सदस्य के रूप में देखा जा रहा है। अपने जनपद क्षेत्र क्रमांक 07 के हर पंचायत में लगातार दौरा करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना और उसका निराकरण करना इनका एकमात्र उद्देश्य रहा है। इनके द्वारा अपने क्षेत्र के हर गांव में मूलभुत सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है।IMG 20241217 082304

विकास के इसी सोपान में खुटरापारा, गंगौटी डबरीपारा, हरिजनपारा , भैरवपारा एवं बासापारा में आदि जगहों पर चबूतरा निर्माण, पेवर ब्लॉक निर्माण, शेड निर्माण, मिट्टी मुरूम का कार्य, सौंदर्यीकरण, टाइल्स फिटिंग कार्य एवं सबमर्सिबल पम्प लगाने के कार्य का भूमिपूजन कर गांव के विकास का पिटारा खोल दिया है।

बता दें कि जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 के जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती मंजू राजू गुप्ता अपने जनसेवा के रथ को आगे बढ़ाते हुए लगातार गांव – गांव में पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर कर रहे हैं।

IMG 20241217 083040
भूमिपूजन

इनकी सक्रियता और संवेदनशीलता से आज क्षेत्र क्रमांक 07 के समस्त ग्रामवासी मंजू राजू गुप्ता को सबसे चहेते जनप्रतिनिधि के रूप में देख रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि इसके पूर्व में जनपद सदस्य के रूप में राजू गुप्ता भी अपने कार्यकाल मे क्षेत्र क्रमांक 07 के ग्रामवासियों की सैकड़ों समस्याओं दूर करते हुए विकास को नई दिशा दिया। उसी तर्ज पर श्रीमती मंजू गुप्ता क्षेत्र क्रमांक 07 के ग्रामीणों की मांग और भावनाओं को समझते हुए अपने जनपद क्षेत्र में आने वाले सभी गांव के विकास हेतु लगातार प्रयास कर रहे हैं।

IMG 20241217 082153
राशन कार्ड वितरण

एक सच्चे जनसेवक के रूप में इनकी सक्रियता से क्षेत्र के समस्त ग्रामवासियों में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है l

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment