---Advertisement---

गारंटी की ऐसी की तैसी , ग्राम इंदरपुर में बनी एक सड़क अपनी जर्जर अवस्था के कारण सुर्खियों में है ।

Follow Us

संवाददाता – प्रवीण कुमार साहू

सूरजपुर ।। 30- May- 2024 ।। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत ओड़गी के ग्राम इंदरपुर में बनी एक सड़क अपनी जर्जर अवस्था के कारण सुर्खियों में है ।

गैरतलब है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना के अंतर्गत जहां देश के हर राज्य के हर में आवागमन की सुविधा के लिहाज से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है वहीं चंद रुपयों के लालच में सड़क निर्माण एजेंसियां और ठेकेदार इस महती योजना को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । ऐसा ही एक मामला ओड़गी के ग्राम इंदरपुर से भंवरखोह ( शिवनगर) तक 3.60 किमी बना यह पिच रोड अपने खस्ताहाल के कारण सुर्खियों में बना हुआ है । जबकि इस सड़क का निर्माण कार्य 31/10 /2022 से प्रारंभ होकर 31/03/2023 को खत्म हुआ था ।

 

28.69 लाख रुपए की लागत से निर्मित यह पक्की सड़क महज 1 साल , दो महीने में ही जगह – जगह से उखड़ कर भ्रष्ट्राचार की भेंट चढ़ने की दास्तां सुना रहा है जबकि ठेकेदार द्वारा इस सड़क को लेकर 5 साल का गारंटी भी दिया गया है जिसे सड़क के किनारे लगे सूचना पटल पर देखा जा सकता है । सूचना पटल के अनुसार चन्द्रा कंस्ट्रक्शन नाम का यह फर्म जिले के बिश्रामपुर का होना बताया जा रहा है । चूंकि जिले का ओडगी ब्लॉक का ज्यादातर हिस्सा जंगल और पहाड़ों से घिरा हुआ है , जंगली जानवरों का खतरा प्रायः बना रहता है । ऐसे में आवागमन के साधन ठीक न होने से ग्रामीणों की मुश्किलें निःसंदेह बढ़ जायेंगी । उधर मौसम विभाग के अनुसार अगले 15 – 20 दिनों में ही मानसून आने की संभावना है । अब देखना यह कि बरसात शुरु होने से पहले सड़क के मरम्मत का काम पूरा हो पाएगा या नहीं ।

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment