---Advertisement---

रोजगार सहायक और मेंट द्वारा भरा जा रहा फर्जी मास्टर रोल, सरकार को लगा रहे लाखों का चूना

Follow Us

संवाददाता – प्रवीण कुमार साहू

सुरजपुर।। 31- May – 2024 ।। जनपद  पंचायत प्रतापपुर के ग्राम रमकोला में मनरेगा के तहत चल रहे मिट्टी बांध निर्माण कार्य में फर्जी हाजिरी भरकर राशि आहरण करने की बात सामने आ रही है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर से की गई है ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रमकोला क्षेत्र में कोड़वारी नाला माड़ा एवं कोड़वारी नाला पटवारडीरह में लगभग 30 लाख रुपए की लागत से बन रहे मिट्टी बांध का निर्माण कार्य चल रहा है । उक्त निर्माण कार्य में रोजगार सहायक राजबली सिंह एवं मेंट रविन्द्र लकड़ा द्वारा फर्जी हाजिरी भरकर राशि आहरण करने बात ग्रामीणों द्वारा कही जा रही है । वहीं ग्रामीणों का कहना है कि राजनैतिक प्रतिद्वंदता के कारण रोजगार सहायक एवं मेंट द्वारा दूसरे गांव के मजदूरों के नाम पर भी हाजिरी भर दिया जाता है । इस पूरे मामले की शिकायत हो जाने के बाद संबंधित विभाग जांच के उपरांत क्या उचित कार्यवाही करती है यह देखने वाली बात होगी ।

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment