---Advertisement---

जिले में पर्यावरण को स्वस्थ एवं स्वच्छ रखने के लिए किया जा रहे विभिन्न आयोजन

Follow Us

सुशासन सप्ताह अंतर्गत जिले के विभिन्न विभागों में किए जा रहे विशेष आयोजन

सूरजपुर – राज्य में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर राज्यभर में सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले में भी कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन में विभागों के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किए जा रहे है। इसी क्रम में आज जिले के विभिन्न भागों में स्थित अमृत सरोवरों में पौधारोपण कार्यकम आयोजित किया गया। साथ विभिन्न भागों में स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।IMG 20241221 WA0035

इस सुशासन सप्ताह के दौरान जिले के जनपद पंचायत प्रेमनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत तारकेश्वरपुर के साप्ताहिक बाजार में सरपंच एवं स्वच्छाग्रही दीदीयों के द्वारा सामूहिक श्रमदान कर साफ सफाई किया गया और स्वच्छता का संदेश जन जन को दिया गया। इस दौरान बताया गया कि किस प्रकार हम अपने आसपास के स्थलो को साफ सुथरा कर सकते हैं। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत कलेक्टर के निर्देशानुसार एव जिला सीईओ और जनपद पंचायत भैयाथान सीइओ के मार्गदर्शन से जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत कटिंदा में ग्रामीणों की जन भागीदारी के साथ श्रम दान किया गया एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण को और बेहतर करने के लिए हो रही समस्याओं के बारे में स्वच्छग्राही दीदियों से विस्तार से चर्चा किया गया। इस सुशासन सप्ताह के दौरान स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत कलेक्टर की उपस्थिति में जन समस्या निवारण शिविर करौटी ब में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा स्वच्छता हेतु शपथ लिया गया।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment