सुरजपुर ।। 04- Jun – 2024।। कोयलांचल बिश्रामपुर के दशहरा मैदान स्थित ऑडिटोरियम में कोयला श्रमिक संगठन CITU का 9 वाँ क्षेत्रीय सम्मेलन आज सम्पन्न हो गया ।
सम्मेलन की अध्यक्षता महासचिव कामरेड वी. एम.मनोहर द्वारा किया गया । इस क्षेत्रीय सम्मेलन में मुख्य रूप से संगठन की सदस्यता और श्रमिक हित में किए गए प्रयासों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कामरेड वी. एम. मनोहर ने कहा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ हमारा संघर्ष अनवरत रूप से जारी रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोयला श्रमिक संगठन CITU का मुख्य उद्देश्य है श्रमिक हित । सम्मेलन में उपस्थित कंपनी लेबल के अध्यक्ष कामरेड देवेन्द्र निराला ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ता अपनी क्षमता को पहचाने तथा अपने हक और अधिकार की लड़ाई एकजुट होकर पूरी ताकत से लड़ें । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि श्रमिकों के हित की रक्षा करने के लिए श्रमिक संगठन CITU कल भी सबसे आगे था, आज भी आगे है और आने वाले समय में भी सदैव आगे ही रहेगा ।
इसी बीच सम्मेलन में उपस्थित कार्यकारी अध्यक्ष और JBCCI सदस्य कामरेड जे. एस. सोढ़ी ने कहा कि संगठन की ताकत आज किसी से छुपी नहीं है। संगठन जितना बड़ा होगा ताकत उतनी ही अधिक होगी, इसलिए संगठन की सदस्यता निरंतर बढ़ता रहे ऐसा प्रयास हम सभी को करना होगा ।
कोयला श्रमिक संगठन CITU के इस क्षेत्रीय सम्मेलन में सर्वसम्मति से एक बार पुनः कामरेड देवेन्द्र सिंह सोढ़ी को क्षेत्रीय अध्यक्ष तथा कामरेड सुरेश पटेल को क्षेत्रीय सचिव बनाया गया है । इस नियुक्ति से सभी श्रमिकों में हर्ष व्याप्त है । इस अवसर पर कामरेड राम लाल , काम. जे. पी. पांडेय, मो. शमीम, बीरबल राम, राजेश राठौड़, ललन सोनी, पी. अप्पा राव, अभय प्रकाश सिन्हा, बलभद्र सेन, मो. इसराइल, बुधराम, शत्रुघ्न लाल, विनोद पाठक, नंदकुमार, राजकुमार , गोपाल यादव एवं मेवाराम सहित सैकड़ों श्रमिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।