---Advertisement---

Atal Bihari Vajpayee: अटल बिहारी वाजपेयी 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में शक्तिकेंद्र गंगोटी में मनाया गया

Follow Us

सूरजपुर – भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेजी की आज (25 दिंसबर) 100वीं जयंती है। इस दिन को अटल बिहारी वाजपेयी की याद में सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

आज भाजपा मण्डल भैयाथान के शक्तिकेंद्र गंगोटी के ग्राम पंचायत बाँसापारा, डबरीपारा में अटल चौक पर छत्तीसगढ़ निर्माता भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्म दिवस के अवसर पर पुष्पमाला चढ़ाकर, दीप प्रज्ज्वलित कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर मनाया गया। IMG 20241225 141505 scaled

साथ ही उनके द्वारा जनहित में किए गए छत्तीसगढ़ निर्माण जैसे अमर कार्यों को याद किया गया।

इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष व शक्तिकेन्द्र प्रभारी सौरभ साहू, मंडल मंत्री किसान मोर्चा राजेश साहू, जिला युवा मोर्चा नीतीश साहू, डबरीपारा ग्राम पटेल अशोक साहू, बांसापारा ग्राम पटेल नमस्ते प्रसाद साहू, बूथ अध्यक्ष राजेश्वर साहू, बूथ अध्यक्ष शिव प्रसाद साहू, बूथ अध्यक्ष विजय यादव, अनिल साहू, दीपनारायण साहू, अशोक साहू, चंद्रदेव सिंह(सरपंच प्रतिनिधि), सत्यनारायण सिंह दिनेश यादव, अजित साहू, भैयालाल देवांगन, हीरालाल चक्रधारी, हीरालाल साहू, आयुष द्विवेदी, संजय सिंह, ओम यादव, हरिकेश साहू, राजेश साहू शिव यादव प्रहलाद यादव सुरेंद्र, यादव, दिनेश साहू, बसंत यादव, रामकुमार यादव,राजा देवांगन, तेजीलाल साहू, संतकुमार साहू, महेश सिंह, देवधारी साहू, नंदलाल यादव, जितराज यादव सोनू साहू, हंसेलाल साहू, शिव कुमार, कुंजबिहारी, दीपक, एवं जेपी सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।20241225 150052

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर हर साल 25 दिसंबर को भारत में सुशासन दिवस मनाया जाता है। 2015 में, अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। इसके बाद, मोदी सरकार ने वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों, विशेष रूप से छात्रों को सरकार की पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति जागरूक करना है। इसका लक्ष्य बेहतर प्रशासनिक कार्यप्रणाली और नागरिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment