---Advertisement---

समाजसेवकों ने चिंतामणि महाराज के जीत की खुशी पर दिया समाजसेवा का परिचय

Follow Us

संवाददाता -प्रवीण कुमार साहू

IMG 20240609 WA0008

।। सुरजपुर ।। 09- Jun -2024 ।। सरगुजा लोकसभा संसदीय सीट से माननीय श्री चिंतामणि महाराज के सांसद निर्वाचित होने के खुशी में समाजसेवियों ने मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों के बीच पहुंच कर फल , मिष्ठान सहित अन्य सामग्री वितरण कर खुशियां बनाई । इस अवसर पर श्रीमती आराधना दुबे , सतीश गर्ग , डॉ अवधेश महतो, विक्रांत सिंह दुर्गेश दुबे, मनीष सिंह, रचित मिश्रा, गोविंद कुशवाहा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment