संवाददाता – प्रवीण कुमार साहू
सुरजपुर।। 10- Jun – 2024 ।। टैलेंट हंट एकेडमी द्वारा आयोजित अंडर – 19 बिश्रामपुर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन भव्य रूप से स्थानीय अयप्पा ग्राउंड में किया गया । श्री राम शृंगार यादव DSP के मुख्य आतिथ्य में इस प्रतियोगिता का पहला मैच टैलेंट हंट एकेडमी ब्ल्यू बिश्रामपुर और विनायकम क्रिकेट एकेडमी अम्बिकापुर के मध्य खेला गया । टॉस विनायकम क्रिकेट एकेडमी ने जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया । बल्लेबाजी करने उतरी टैलेंट हंट एकेडमी बिश्रामपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 192 बनाए ।
193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विनायकम एकेडमी की टीम को बिश्रामपुर की टीम ने 13.1 आवरों में 62 रन पर ऑल आउट कर 130 रनों से हराकर मैच अपने नाम कर लिया । उद्घाटन मैच में 19 रन देकर 4 विकेट लेने वाले दीपक लाल भारती को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया l मैच की कमेंट्री वरुण राज और स्कोरिंग आदित्य विश्वास एवं स्वास्तिक केशरी के द्वारा किया गया । जबकि निर्णायक की भूमिका सौम्य केशरी, हिमांशु राजवाड़े और हिमांशु साहू के द्वारा निभाई गई । इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक ( कोच) अमित मित्तल , वरिष्ठ खिलाड़ी अजय नायर, धनवीर खेड़ा, जानू बग्गा,अनुपम फिलिप, रामलाल सोनी, युवा नेता जाकेश राजवाड़े , स्वामी कुमार एवं आयोजक समिति के प्रमुख यू. एस. केशरी एवं एकेडमी के सभी सीनियर एवं जूनियर खिलाड़ी उपस्थित रहे ।