जनपद पंचायत लखनपुर क्षेत्र के कई ग्राम पंचायत में डस्टबिन का वितरण नहीं किया गया है।
15 वित्त योजना से राशि सरपंच सचिव के द्वारा निकाल लिया गया । अधिकारी मुख दर्शक बने ।
प्रदेश सरकार दावा करती है भ्रष्टाचार और देव तुल्य जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे एवं योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा
सरगुजा – लखनपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले कई ग्राम पंचायत में डस्टबिन का वितरण नहीं किया गया डस्टबिन के नाम पर और टूल किट के नाम पर लाखों रुपए एक-एक ग्राम पंचायत के द्वारा निकासी कर लिया गया है। लेकिन अब तक स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीण जनता को डस्टबिन नहीं मिला आखिरकार क्यों कौन जिम्मेदार है शासन या प्रशासन।
इस तरह की लापरवाही देखने को मिल रहा सरगुजा जिले के लखनपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के कई ग्राम पंचायत में
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
पंचायती चुनाव थोड़े दिन ही बचे हैं लेकिन सरपंच सचिव और अधिकारियों की लापरवाही साफ देखने को मिल रहा जिसके चलते ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा।
साथ ही कई ग्राम पंचायत में 15 वित्त की राशि पिछले वर्ष की प्रशासनिक राशि पंचायत खाता में कई लाख रुपए शेष बच्चा है लेकिन पंचायत का विकास नहीं कराया जा रहा आखिरकार क्यों कौन जिम्मेदार है शासन या फिर प्रशासन।। जिला प्रशासन के द्वारा सरपंच सचिव एवं पंचायत खाते की जांच तक नहीं कराया जा रहा आखिरकार क्यों प्रशासनिक राशि से क्या विकास होगी कुछ ही दिन या महीने बाद में पंचायत चुनाव होगी।