---Advertisement---

लगतार धोखाधड़ी का भांडाफोड़ करने वाले पत्रकार पर महिला ने ही पत्रकार के खिलाफ झूठी FIR की सिविल लाइन थाने में..

Follow Us

बिलासपुर। पुरा मामला न्यायधानी बिलासपुर का है जहा पर एक पत्रकार लगातार धोखाधडी करने वालो का ममला उजागर किया है इस मामले को लेकर एक महिला ने एक पत्रकार को ही अपना निशाना बनाते हुए उसके खिलाफ झूठी शिकायत कर एफआईआर दर्ज करा दी।

रोशनी न्यूज़ के सम्पादक विकाश रोहरा ने हाल ही में सिंधी समाज के कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए ठगने के एक मामला उजागर करते हुए प्रमुखता से खबर चलाई थी। जिसके बाद ठगी के शिकार हुए समाज के कई लोग सामने आए और फर्जी बाबा एंव सेवादार बनकर समाज के लोगो को करोड़ों का चुना लगाने वाले सेवादार सहित तीन लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।Fir copy

एफआईआर के बाद इस मामले को लेकर कई लोग पत्रकार विकास रोहरा के दुश्मन भी बन गए थे। और लगातार उसे इस मामले से दूर रहने की धमकियां दे रहे थे। जब उसने धमकियों की परवाह न करते हुए इस मामले से जुड़े खुलासे करते रहे तो इस मामले से जुड़े कुछ लोगो ने एक महिला को मोहरा बनाकर उसके खिलाफ झूठी एफआईआर करा दी।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment