---Advertisement---

पंचायत में 2 नग हैंडपंप का सत्यापन मूल्यांकन इंजीनियर एसडीओ के द्वारा फर्जी तरीके से किया गया, धरातल में कोई कार्य नहीं दिख रहा

Follow Us

सरगुजा। लखनपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलदगी की दरअसल मामला है दो हैंड पंप सहित कई प्रशासनिक कार्यों की लापरवाही सरपंच सचिव और अधिकारियों के द्वारा मनमानी तरीके से गांव में विकास के नाम पर प्रशासनिक राशि का दुरुपयोग किया गया है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार 30 नवंबर 2024 को गांव बेलदगी में किसी प्रकार की कोई हैंडपंप खनन नहीं किया गया है लेकिन सरपंच सचिव के माध्यम से लगभग ₹100000 से अधिक राशि 30 नवंबर 2024 को सरपंच सचिव के माध्यम से 15 वित्त की योजना का राशि निकाली गई है। लेकिन धरातल में नवंबर – दिसंबर में कोई हैंडपंप खनन नहीं किया गया और जिस जगह की फोटो लगाकर मूल्यांकन सत्यापन कर लिया गया है जहां पर की हैंड पंप पिछले कई साल पहले ही खनन हुआ था।। एक हैंड पंप 2023 में यादव मोहल्ला में प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी जो कि आज तक सरपंच सचिव अधिकारियों के द्वारा खनन नहीं कराया गया। जिसका राशि 120000 रुपए निकाला जा चुका है जिसका मूल्यांकन सत्यापन भी हो चुका है अधिकारियों को अवगत कराया गया था लेकिन अधिकारियों के द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया गया।IMG 20250111 WA0043 e1736583574766

इसी ग्राम पंचायत में डस्टबिन के नाम पर भी लाखों रुपए की राशि सरपंच सचिव के द्वारा स्वच्छता अभियान योजना के तहत लाखों रुपए निकाला जा चुका लेकिन सूखा कचरा गला की कचरा के लिए डस्टबिन का वितरण नहीं किया गया छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का खुलेआम धजियां उड़ाई जा रही है लेकिन शासन प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ता। आज तक नहीं कराया जा रहा।IMG 20250111 WA0042 e1736583614653

योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा।।

इस तरह की भ्रष्टाचार की खबरें कई बार समाचार में प्रकाशन किया जा चुका है लेकिन भ्रष्ट सरपंच सचिव साथ ही अधिकारों के ऊपर जिला प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई आखिरकार क्यों नहीं किया जाता है कौन जिम्मेदार है जिसके चलते योजनाओं का लाभ से ग्रामीणों को वंचित रहना पड़ रहा है। आखिरकार क्यों प्रशासन की राशियों का दुरुपयोग एवं बंदर बाट किया जा रहा है। कौन जिम्मेदार है शासन या प्रशासन।

Leave a Comment