---Advertisement---

सूरजपुर : साधु राम विद्या मंदिर के होनहार छात्र आयुष साहू का परीक्षा पे चर्चा में हुआ चयन

Follow Us

निरज साहू

सूरजपुर – सूरजपुर जिले के लिए गौरव का क्षण तब आया जब साधु राम विद्या मंदिर के होनहार छात्र आयुष कुमार साहू का चयन परिक्षा पे चर्चा (PPC) 2025 के लिए किया गया। यह विशेष आयोजन 15 जनवरी 2025 को मुंबई में आयोजित होगा। आयुष इस उपलब्धि को प्राप्त करने वाले सूरजपुर जिले के पहले और एकमात्र छात्र हैं। पूरे छत्तीसगढ़ से केवल 8 विद्यार्थियों को इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला है।साधु राम विद्या मंदिर सुरजपुर

परिक्षा पे चर्चा एक ऐसा मंच है, जहाँ देशभर के चुने हुए विद्यार्थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद करते हैं। इसमें छात्र परीक्षा के तनाव से निपटने के सुझाव प्राप्त करते हैं और जीवन में सफल होने के महत्वपूर्ण मूल मंत्र सीखते हैं। देशभर के लाखों छात्रों के बीच आयुष का चयन होना उनकी मेहनत, लगन और शिक्षा के प्रति समर्पण का प्रमाण है। 

आयुष की इस असाधारण उपलब्धि पर सूरजपुर जिले के प्रशासनिक और शैक्षणिक जगत में प्रसन्नता का माहौल है। जिला पंचायत सूरजपुर की सीईओ कमलेश नंदिनी साहु ने आयुष को उनके प्रयासों के लिए सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। एसडीएम शिवानी जायसवाल ने भी उन्हें प्रेरित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का संदेश दिया साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी श्री ललित पटेल ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।

साधु राम विद्या मंदिर के निदेशक डॉ. राहुल अग्रवाल और प्रधानाचार्य श्री प्रभाकर उपाध्याय ने भी आयुष को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि आयुष का चयन उनके परिश्रम और विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली का परिणाम है। आयुष की यह उपलब्धि आने वाले छात्रों को भी प्रेरित करेगी। पूरा विद्यालय परिवार इस गौरवपूर्ण क्षण पर हर्षित है और उन्हें भविष्य में सफलता की शुभकामनाएं देता है।

सूरजपुर जिले में यह पहला अवसर है जब किसी छात्र ने इस प्रकार की उपलब्धि हासिल की है। आयुष की इस सफलता ने जिले के युवाओं के लिए एक मिसाल कायम की है। परिक्षा पे चर्चा जैसे मंच पर भागीदारी न केवल परीक्षा के दौरान छात्रों को तनावमुक्त करने के लिए प्रेरित करती है, बल्कि उन्हें एक बेहतर नागरिक बनने के लिए भी मार्गदर्शन प्रदान करती है।

आयुष की मेहनत और सफलता ने साबित कर दिया है कि समर्पण और सही दिशा में किया गया प्रयास हमेशा परिणाम देता है। सूरजपुर जिले के सभी लोग उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वह आगे भी जिले और राज्य का नाम इसी प्रकार रोशन करेंगे।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment