---Advertisement---

डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

Follow Us

सूरजपुर। नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने शुक्रवार, 07 फरवरी 2025 को नगरीय निकाय चुनाव के लिए भटगांव के हाईस्कूल, जरही के मैत्री भवन एवं प्रतापपुर के कन्या हाईस्कूल तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बालक हाईस्कूल स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिये। सभी स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल का निरीक्षण किया और 24 घंटे कड़ी सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए।

सूरजपुर। नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने

भटगांव के हाईस्कूल स्ट्रांग रूम में सीसीटीव्ही कैमरा लगाने के कार्य सहित सभी तैयारियों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। मतगणना के दिन वाहनों की पार्किंग स्थल का जायजा लिया और सुव्यवस्थित प्रबंध करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए। इस दौरान थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, सीएमओ सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Comment