---Advertisement---

सीसी रोड बना स्विमिंग पूल, घरों में घुस रहा है पानी

Follow Us

सूरजपुर ।। जनपद पंचायत भैयाथान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बांसापारा में व्याप्त समस्याओं के कारण ग्रामीणों की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है ।

 

ग्रामीणों ने बताया कि पनिकापरा से अटल चौंक तक बना सीसी रोड इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है ।

 

गौरतलब है कि सीसी रोड का जगह- जगह पर लेबल ठीक न होने और रोड के किनारे नाली न होने के कारण बीच रोड में पानी का जमाव होना शुरु हो गया है ।

बारिश शुरु होते ही रोड में जल भराव अधिक हो जाने से सड़क कम तालाब ज्यादा नजर आने लगी है । जिसके कारण राहगीरों के साथ – साथ स्कूल आने जाने वाले नौनिहालों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । और तो और पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण आसपास के घरों में भी पानी घुसने से ग्रामीणों की समस्याएं दोगुनी हो गई है ।

इन सभी समस्याओं से बेखबर स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं ।

ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्दी ही इस समस्या को दूर नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे ।

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment